A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत की स्मृति मंधाना को मिली आईसीसी की वनडे और टी20 टीम में जगह

भारत की स्मृति मंधाना को मिली आईसीसी की वनडे और टी20 टीम में जगह

23 साल की मंधाना ने 51 एकदिवसीय और 66 टी20 अंतराष्ट्रीय के अलावा दो टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

Smriti Mandhana- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Smriti Mandhana

दुबई| भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की साल की एकदिवसीय और टी20 टीम में शामिल किया गया है। एकदिवसीय टीम में मंधाना के साथ झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को भी जगह मिली है जबकि और टी20 टीम में उनके साथ हरफनमौला दीप्ति शर्मा है। 

23 साल की मंधाना ने 51 एकदिवसीय और 66 टी20 अंतराष्ट्रीय के अलावा दो टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने एकदिवसीय और टी20 में 3476 रन बनाये है। इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 148 रन की पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया। 

ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी को साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी चुनी गयी है। इस हरफनमौला खिलाड़ी के नाम 2019 में 73.50 की औसत से 441 रन बनाने के अलावा 13.52 की औसत से 21 विकेट भी है। 

ऑस्ट्रेलिया की ही मेग लैनिंग को एकदिवसीय और टी 20 दोनों टीमो का कप्तान चुना गया है। पेरी को इसके साथ ही सभी प्रारूप को मिलाकर दिये जाने वाले रशेल हेहोई-फ्लिंट पुरस्कार (साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर) के लिए चुना गया। 

वर्ष की उभरती हुई क्रिकेटर का पुरस्कार थाईलैंड की चानिडा सुथिरयुंग को दिया गया। छब्बीस साल की इस तेज गेंदबाज ने इस साल आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप क्वालीफायर में 12 विकेट लिए थे।

Latest Cricket News