बीसीसीआई 17 जुलाई को आयोजित होने वाली अपनी चौथी एपेक्स काउंसिल की बैठक में भारत के संशोधित फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम और घरेलू सत्र को अंतिम रूप देने पर काम करेगा। COVID-19 महामारी के बीच 6 मई को होने वाली अंतिम बैठक की तरह ये बैठक भी ऑनलाइन होगी। 9 सदस्यीय काउंसिल आईपीएल में चाइनीज स्पांसर के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकती है।
आईपीएल से संबंधित किसी भी मामले में हालांकि फैसला लेने का अधिकार केवल इसकी संचालन समिति के पास है जिसने पिछले महीने गलवान घटी में चीन के साथ हुई झड़प के मद्देनजर चीन से जुड़ी कंपनियों के प्रायोजन की समीक्षा के लिए बैठक बुलाने का फैसला किया है। बैठक के लिए हालांकि तारीख तय नहीं है।
भारतीय क्रिकेट टीम जून-जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण दौरे को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। अगस्त में जिम्बाब्वे का दौरा भी फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।
भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं है कि खिलाड़ी कब तक ट्रेनिंग कैम्प के लिए इकट्ठा हो पाएंगे, हालांकि व्यक्तिगत रूप से कुछ खिलाड़ियों ने आउटडोर प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम को अंतिम रूप देने पर चर्चा भी एजेंडे में है। पूरे देश लागू लॉकडाउन से पहले घेरलू सीजन मार्च में रणजी ट्रॉफी फाइनल के साथ समाप्त हुआ था, जिसके बाद ईरानी कप को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
Latest Cricket News