भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सिरीज़ के फ़िलाहल कोई आसार नज़र नहीं आते. केंद्र सरकार पाकिस्तान के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने के मूड में नही है. सूत्रों का कहना है कि दोनों देशों के बीच फिलहाल सिरीज मुश्किल है.
आपको बता दें कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत-पाकिस्तान के बीच सिरीज खेली जानी है. इस संबंध में बीसीसीआई के अधिकारियों ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात भी की थी हालंकि बोर्ड के एक अधिकारी ने शिष्टाचार भेंट बताया था. बहरहाल बीसीसीआई जल्द ही इस पर फैसला करेगा.
बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि ये बैठक काफी पहले से तय थी. राठौड़ के पदभार संभालने के बाद से वे उनसे मिलना चाहते थे. उनसे पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध के बारे में भी बात की गई. उन्होंने कहा, पाकिस्तान के साथ खेलने या नहीं खेलने का मामला खेल मंत्रालय का ही नहीं, बल्कि पीएमओ और गृह मंत्रालय का फैसला होगा.'
बीसीसीआई ने 2014 में पीसीबी के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. जिसके तहत 2015 से 2023 के बीच उन्हें छह द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. भारत ने हालांकि आपसी संबंधों में आई तल्ख़ी के बाद पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था. भारत ने 2012-13 में अपनी धरती पर दो टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सिरीज़ नहीं खेली है.
Latest Cricket News