A
Hindi News खेल क्रिकेट आखिरी वनडे जीतने के लिए भारत को बनाने होंगे 205 रन

आखिरी वनडे जीतने के लिए भारत को बनाने होंगे 205 रन

आखिरी वनडे जीतकर भारत सीरीज को 5-1 से अपने नाम कर लेगा।

भारतीय टीम- India TV Hindi भारतीय टीम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे छठे वनडे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को सिर्फ 204 पर रोक दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका 46.5 ओवरों में 204 का स्कोर ही बना सकी  और भारत के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज को पिच पर टिकने नहीं दिया और हर समय मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। भारत की तरफ से शारदुल ठाकुर ने 4, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह ने 2-2, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से काया जॉन्डो ने (54), एंडिले फेलुकुवायो ने (34) एबी डी विलियर्स ने (30) रनों की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्कराम और आमला ने पहले विकेट के लिए 23 रन जोड़े। इसी स्कोर पर ठाकुर ने आमला (10) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिला दी। ठाकुर ने फिर से अपना जलवा दिखाया और मार्कराम (24) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी। इसके बाद डी विलियर्स और जॉन्डो ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने स्करो को 100 के पार पहुंचा दिया। 

भारत के लिए डी विलियर्स और जॉन्डो खतरा बनते जा रहे थे। तभी चहल ने डी विलियर्स (30) को आउट कर टीम इंडिया को सबसे बड़ी सफलता दिला दी। डी विलियर्स के आउट होने के बाद जॉन्डो ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन दूसरे छोर से मेजबान टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। पहले हीनरिच क्लासेन (22), फरहान बेहरदीन (1), क्रिस मॉरिस (4) और फिर जॉन्डो (54) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दक्षिण अफ्रीका के 7 विकेट सिर्ऱ 151 रनों पर गिर गए। 

इसके बाद मॉर्ने मॉर्केल और फेलुकुवायो ने किसी तरह स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया। लेकिन पंड्या ने मॉर्केल (20) को आउट कर भारत को 8वीं सफलता दिला दी। इसके बाद बुमराह ने ताहिर (2) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को 9वां झटका दे दिया और आखिर में मेजबान टीम 204 रनों पर सिमट गई।

Latest Cricket News