मुम्बई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी सीरीज के बाकी बचे मैचों को जीतने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में अपने खेल में सुधार लाना होगा। भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है। धर्मशाला में उसे सात विकेट से हार मिली थी जबकि कटक में मंगलवार को उसे छह विकेट के शिकस्त झेलनी पड़ी। भारतीय टीम पहले खेलते हुए 92 रन ही बना सकी।
टी-20 सीरीज के बाद पांच मैचों की एकदिवसीय और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।
गावस्कर ने मंगलवार को समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा, "मेरी ईमानदार सलाह यह है कि आप हार के घरबाएं नहीं और अपने खेल में सुधार करें। टीम में कुछ बदलाव की जरूरत है। मसलन अगर कप्तान को अक्षर पटेल पर भरोसा नहीं है तो फिर अमित मिश्रा को आजमाया जाना चाहिए।"
Latest Cricket News