A
Hindi News खेल क्रिकेट तो क्या विश्वकप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ जान-बूझकर हारा भारत, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाया आरोप

तो क्या विश्वकप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ जान-बूझकर हारा भारत, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाया आरोप

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने भी टीम इंडिया पर अब आरोप लगाया है। उनका भी यही कहना है चाहते तो टीम इंडिया के खिलाड़ी उस मैच में जीत हासिल कर सकते थे मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

India vs England- India TV Hindi Image Source : GETTY India vs England, ICC World Cup 2019

आईसीसी विश्वकप 2019 जीतने वाली इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अपनी किताब में टीम इंडिया पर आरोप लगाते हुए एक बात लिखी है। जिसमें उनका मानना है कि इस विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया जीत सकती थी मगर अंत में बल्लेबाजों द्वारा कुछ ख़ास न किये जाने से भारत मैच हार गया और इस तरह पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा। जिस पर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने भी टीम इंडिया पर अब आरोप लगाया है। उनका भी यही कहना है चाहते तो टीम इंडिया के खिलाड़ी उस मैच में जीत हासिल कर सकते थे मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। जिसके चलते पाकिस्तान को बाहर होना पड़ा वरना इंग्लैंड अपने घर में होने वाले आईसीसी विश्वकप से बाहर हो सकता था।

दरअसल, स्टोक्स से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने भारत पर जान-बूझकर हारने का आरोप लगाया और अब इस टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक भी कुछ ऐसा ही कह रहे हैं। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर बात करते हुए रज्जाक ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि भारत जान-बूझकर हारा जिससे कि पाकिस्तान अगले राउंड के लिए क्वालीफाई ना कर पाए।"

अब्दुल रज्जाक ने कहा, "इसमें कोई शक की बात ही नहीं है। हमने उस वक्त ही बोला था, सारे लोग कह रहे हैं, जितने क्रिकेटर्स हैं सब बोल रहे हैं। एक आदमी छक्का मार सकता है, चौका मार सकता है, लेकिन फिर भी वो रोक रहा है…तो पता तो चल जाता है ना।" रज्जाक ने साफ तौर पर धौनी को अपना निशाना बनाया जिन्होंने इस मैच में 31 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली थी।

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत को उस मैच में जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन रोहित के शतक और विराट को अर्धशतक के बाद भी भारत ने वो मैच 31 रन से गंवा दिया। भारत के पास पांच विकेट शेष थे और आखिरी के पांच ओवर में भारत ने जैसा खेल दिखाया उनके इरादे पर कई एक्टपर्स ने सवाल उठाए थे। अगर भारत वह मैच जीत जाता, तो इंग्लैंड विश्व कप के नॉकआउट चरणों में क्वालीफाई करने में विफल हो जाता। इसके बजाय, पाकिस्तान नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने के लिए सबसे आगे होता।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी, उथप्पा ने बताया नाम

वहीं स्टोक्स ने अपनी किताब में लिखा था कि धोनी और केदार जाधव ने जीत के लिए ज्यादा कोशिश नहीं की। यही नहीं विराट और रोहित की  बल्लेबाजी भी रहस्यमयी थी। हम अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन वो जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे वो हैरानी में डालने वाला था। इस तरह भारत के हारने से पाकिस्तान बाहर हो गया जिसके बाद उनकी टीम को काफी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा था।

Latest Cricket News