A
Hindi News खेल क्रिकेट एक दूसरे से अलग हैं विराट कोहली-एम एस धोनी, सौरव गांगुली का बड़ा बयान

एक दूसरे से अलग हैं विराट कोहली-एम एस धोनी, सौरव गांगुली का बड़ा बयान

भारतीय टीम विराट कोहली और एम एस धोनी के बिना श्रीलंका में निदाहास ट्रॉफी खेलेगी।

विराट कोहली और एम एस...- India TV Hindi विराट कोहली और एम एस धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि विराट कोहली और एम एस धोनी का टीम में होना भारत के लिए बहुत फायदेमंद है। हालांकि गांगुली ने ये भी माना कि दोनों खिलाड़ियों में बहुत अंतर है और दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा हैं। गांगुली ने कहा, 'मेरा मानना है कि कोहली और धोनी दोनों एक-दूसरे से बेहद अलग हैं। कोहली बेहद आक्रामक हैं। मुझे ये समझना या देखना है कि हर विकेट के साथ वो अपनी आक्रामकता किसे दिखाते हैं। मेरा ख्याल है कि कोहली के ऐसा करने से दूसरे खिलाड़ियों के ऊपर से भी दबाव हटता है।'

गांगुली ने आगे कहा, 'धोनी बेहद शांत और कूल रहते हैं। वो कभी भी दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते। लेकिन इससे दूसरे खिलाड़ियों पर से दबाव नहीं हटता। लेकिन मेरा मानना है कि दोनों अपनी-अपनी जगह सही हैं। हर कप्तान अलग होता है और भारत के लिए ये वाकई अच्छा है कि टीम के पास कोहली और धोनी हैं।'

साथ ही गांगुली ने ये भी कहा कि विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म उनके करियर की सबसे बेस्ट है। गांगुली ने कहा, 'कोहली अपने करियर के सबसे शानदार दौर से गुजर रहे हैं। वो दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। कोहली बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उन्हें बल्लेबाजी करते देखना शानदार लगता है। मुझे कोहली पर पूरा भरोसा है कि कोहली भारतीय क्रिकेट को काफी आगे ले जाएंगे।'

Latest Cricket News