A
Hindi News खेल क्रिकेट टेस्ट रैंकिंग में भारत की बादशाहत बरकरार, जानिए बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद कौन से नंबर पर फिसला ऑस्ट्रेलिया

टेस्ट रैंकिंग में भारत की बादशाहत बरकरार, जानिए बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद कौन से नंबर पर फिसला ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी की ओर से जारी टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम शीर्ष पर बरकरार है।

<p>टीम इंडिया</p>- India TV Hindi टीम इंडिया

दुबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम शीर्ष पर बरकरार है। मंगलवार के जारी हुई ताजा सूची में दक्षिण अफ्रीका दूसरे और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे स्थान पर है।

आईसीसी की ओर से जारी रिलीज के अनुसार, भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है।

इसके अलावा, इस सूची में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पछाड़ते हुए आठवें स्थान पर कब्जा जमा लिया है। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम पहली बार नौवें स्थान पर पहुंची है। 

बॉल टेम्परिंग से विवादों में फंसने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने न्यूजीलैंड को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर पहुंच गई है। 

भारतीय टीम को 10 लाख डॉलर और दक्षिण अफ्रीका को 500,000 डॉलर मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया को 200,000 डॉलर की राशि मिली है।

भारतीय टीम ने 2016-17 सीजन में खेले गए 13 टेस्ट मैचों में से 10 में जीत हासिल की थी।

Latest Cricket News