अहमदाबाद। भारत पर यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के लिये मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को तय समय से दो ओवर धीमे फेंकने के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) एलीट पैनल मैच रैफरियों के जवागल श्रीनाथ ने यह जुर्माना लगाया।
T20I में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने डेविड मलान
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी आचार संहिता का अनुच्छेद 2.22 न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन से संबंधित है जिसमें खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर धीमा फेंकने के लिये मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’’
कोहली ने प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया है इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन और तीसरे अंपायर केएन अनंतपद्मनाभन ने आरोप तय किये। भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को 36 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 श्रृंखला 3-2 से जीती थी।
Ind vs Eng : T20 के किंग बने विराट कोहली, अर्द्धशतकीय पारी के साथ लगाई रिकॉर्डों की झड़ी
Latest Cricket News