कोरोनावायरस के कहर के कारण हर देश अर्थव्यवस्था हिली हुई है। इसी के मद्देनजर पिछले दिनों पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज कराकर धन जुटाने की बात कही थी। अख्तर के इस प्रस्ताव को भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने सिरे से खारिज कर दिया था। इसमें से एक बयान कपिल देव का था जिसमें उन्होंने कहा था भारत को धन की जरूरत नहीं है।
अब अख्तर ने कपिल देव के इस बयान पर अपना जवाब दिया है। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान अख्तर ने कहा "मुझे नहीं लगता कि कपिल भाई समझ पाए कि मैं क्या कहना चाह रहा था। सभी लोग आर्थिक रूप से फंसने वाले हैं। यह समय हमें एक साथ रखने और राजस्व उत्पन्न करने का है। कपिल ने कहा कि उन्हें पैसे की ज़रूरत नहीं है और हां उन्हें नहीं होगा, लेकिन बाकी सभी को हैं। मुझे लगता है कि यह सुझाव जल्द ही ध्यान में आएगा।"
अख्तर ने आगे कहा “मैंने कहा था कि मैं खुद इमरान खान से भी ज्यादा भारत को जानता हूं। मैंने कई क्षेत्रों की यात्रा की है और वहां के कई लोगों के साथ बातचीत की है। मैं यहां लोगों को बताता रहता हूं कि भारतीय क्या हैं। हमारे देशों में बहुत गरीबी है। जब लोग पीड़ित हैं तो मैं दुखी होता हूं। एक इंसान और एक मुसलमान के रूप में, मेरी जिम्मेदारी है कि मैं जितनी मदद कर सकूं, करूंगा।”
अख्तर ने कहा, "पाकिस्तान के बाद, मैंने भारत से अधिकतम मात्रा में प्यार प्राप्त किया है। मैं भारत के लोगों से मिले प्यार के लिए हमेशा आभारी हूं। मैंने पूरे भारत की यात्रा की है। हिमाचल प्रदेश से केरल से लेकर उत्तराखंड तक।"
अंत में अख्तर ने कहा "तो मैं केवल पूछ रहा था कि अगले छह महीनों के लिए कुछ नहीं होने पर हमारे पास क्या विकल्प हैं। क्रिकेट की वजह से नौकरी करने वाले सभी लोग क्या करेंगे? उन लोगों का क्या होगा जिनकी आजीविका क्रिकेट पर निर्भर करती है? हमारे पास एकमात्र विकल्प धन उगाहने वाला मैच है। हो सकता है कि इससे रिश्ते में बेहतरी आए। मैं एक बड़े परिप्रेक्ष्य के बारे में बात कर रहा हूँ।”
Latest Cricket News