A
Hindi News खेल क्रिकेट टी 20 में ये खास रिकॉर्ड अपने नाम करने वाला चौथा देश बना भारत

टी 20 में ये खास रिकॉर्ड अपने नाम करने वाला चौथा देश बना भारत

भारत ने टी 20 सिरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदकर ना सिर्फ 3 मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई बल्कि टी 20 फॉर्मेट में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

indian team- India TV Hindi indian team

नई दिल्ली: भारत ने टी 20 सिरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदकर ना सिर्फ 3 मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई बल्कि टी 20 फॉर्मेट में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। भारत ने रांची में जीत दर्ज कर टी 20 फॉर्मेट में 50वीं जीत हासिल की है। भारत ने अपने 84वें मैच में ये उपल्बधि हासिल की। इससे पहले ये कारनामा पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने किया था। टी-20 मैचों में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर यह लगातार 7वीं जीत है।

भारतीय जमीन पर ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 मैचों में कभी जीत हासिल नहीं की है। यह चौथा मौका था जब भारत में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम आमने-सामने हुई और चारों ही मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 14 टी-20 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 10 बार हराया है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को सिर्फ चार बार ही हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आखिरी बार 2012 के टी-20 विश्वकप में मात दी थी। तब से लेकर अब तक भारत को ऑस्ट्रेलिया हरा नहीं पाया है।

आपको बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सिरीज़ 4-1 से अपने नाम कर चुकी है और अब पहला टी 20 जीतकर उसने ऑस्ट्रेलिया पर अपना दबदबा बरकरार रखा है। टी 20 रैंकिंग में 5वें नंबर पर काबिज टीम इंडिया को अगर अपनी रैंकिंग बेहतर कर दूसरे नंबर पर पहुंचना है तो उसे टी 20 सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करना होगा।

Latest Cricket News