A
Hindi News खेल क्रिकेट रांची टेस्ट, डे2, स्टंप: भारत की ठोस शुरुआत में राहुल का अर्धशतक

रांची टेस्ट, डे2, स्टंप: भारत की ठोस शुरुआत में राहुल का अर्धशतक

रांची: लोकेश राहुल (67) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के चलते भारत ने टेस्ट सिरीज़ के तीसरे मैच के दूसरे दिन खेल ख़त्म होने तक आस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 451 रनों में एक विकेट

 Pat Cummins, celebrates the dismissal of Lokesh Rahul- India TV Hindi Pat Cummins, celebrates the dismissal of Lokesh Rahul

रांची: लोकेश राहुल (67) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के चलते भारत ने टेस्ट सिरीज़ के तीसरे मैच के दूसरे दिन खेल ख़त्म होने तक आस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 451 रनों में एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक मुरली विजय (42) और चेतेश्वर पुजारा 10 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 331 रन पीछे है। 

राहुल और विजय ने भारत के लिए अच्छी सुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। राहुल ख़ासकर अच्छे हाथ दिखा रहे थे लेकिन तभी मिचल स्टार्क की जगह टीम में आए पैट कमिंस ने उन्हें विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों कैच करवा दिया। राहुल ने 102 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए। इसके बाद पुजारा और विजय की जोड़ी ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों दूसरे विकेट के लिए अब तक 29 रन जोड़ चुके हैं। विजय अभी तक अपनी पारी में 102 गेंदों सामना करते हुए नौ चौके लगा चुके हैं। 

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 297/4 के आगे खेलना शुरु किया और कल की अपेक्षा आज तेज़ी से रन बटोरने शुरु किए ख़ासकर मैक्सवेल ज़्यादा आक्रामक दिख रहे थे। मैक्सवेल ने शानदार चौक्का लगाकर अपने टेस्ट करिअर का पहला शतक बनाया हालंकि उन्हें शतक के लिए ज़रुरी एक रन बनाने के लिए कुछ इंतज़ार करना पड़ा। लेकिन शतक बनाने के बाद जब लग रहा था कि मैक्सवेल अब वनडे फ़ार्म में आ जाएंगे तभी जडेजा ने उन्हें विकेट के पीछे साहा के हाथों कैच करवा दिया। मैक्सवेल ने 185 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौक्के और दो छक्के की मदद से 104 रन बनाए।

स्टीव स्मिथ (150*) और ग्लैन मैक्सवेल (104) के बीच पांचवे विकेट के लिए 191 की साझोदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भोजनकाल तक सात विकेट खोकर 401 रन बनाए। ये स्कोरबोर्ड और चुनौतीपूर्ण दिखता अगर जडेजा ने तीन विकेट नहीं निकाले होते। 

पांचवां विकेट गिरने के बाद स्मिथ और मैथ्यू वेड ने छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। ख़तरनाक दिख रही जोड़ी को एक बार फिर जडेजा ने तोड़ा. उन्होंने वेड को भी विकेट के पीछे कैच करवाया। वेड ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 50 बॉलों पर 37 रन बनाए। इसके बाद पैट क्यूमिंस सिर्फ दो बॉल खेलकर जडेजा के शिकार बन गए। 

लंच के बाद ओ कीफ ने स्मिथ का साथ दिया और महत्वपूर्ण 25 रन बनाए। उनके बाद कोई भी बल्लेबाज़ स्मिथ का साथ नही दे सका और स्मिथ 178 रन बनाकर नाबाद रहे।

Latest Cricket News