A
Hindi News खेल क्रिकेट पुजारा की जगह इंग्लैंड के खिलाफ सुर्यकुमार को दिया जा सकता है मौका : सलमान बट्ट

पुजारा की जगह इंग्लैंड के खिलाफ सुर्यकुमार को दिया जा सकता है मौका : सलमान बट्ट

पुजारा साल 2018 से सिर्फ 31 की औसत से रन बनाए हैं जबकि उनका करियर औसत 45 का है। ऐसे में साफ देखा जा सकता है की पिछले कुछ समय से वह अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।

pujara,butt,india vs england,suryakumar yadav,cheteshwar pujara,salman butt,india vs england test se- India TV Hindi Image Source : GETTY ,cheteshwar pujara

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट का मानना है की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को चेतेश्वर पुजारा की जगह सुर्यकुमार यादव को मौका देना चाहिए। पुजारा इंग्लैंड दौरे पर काफी संघर्ष करते हुए नजर आए हैं और वे अबतक की तीन पारियों में कुल 25 रन ही बना सके हैं।

इतना ही नहीं पुजारा साल 2018 से सिर्फ 31 की औसत से रन बनाए हैं जबकि उनका करियर औसत 45 का है। ऐसे में साफ देखा जा सकता है की पिछले कुछ समय से वह अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Independence Day : PM ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीटों की तारीफ में पढ़े कसीदे

सलमान बट्ट ने अपने युट्यूब चैनल पर कहा, ''पुजारा काफी संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड का कंडिशन भी काफी मुश्किल है। ऐसे में भारतीय टीम में सुर्यकुमार यादव को मौका दे सकती है लेकिन यह विराट कोहली पर निर्भर करता है की वह इस बारे में क्या सोचते हैं।''

आपको बता कें कि सुर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ श्रीलंका दौरे से ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए थे। इंग्लैंड पहुंचने के बाद वह अपने पूर्व निर्धारित क्वारंटीन के समय को भी पूरा कर लिया है। ऐसे में टीम इंडिया पुजारा की जगह सुर्यकुमार को लेकर विचार कर सकता है।

उन्होंने कहा, ''हालांकि सिर्फ तीन पारियों के आधार पर पुजारा को टीम से बाहर करना भी सही नहीं होगा लेकिन इंग्लैंड में जिस तरह का कंडिशन है उसे देखकर किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। वहीं पुजारा इससे पहले इस तरह के कंडिशन में खेल चुके हैं लेकिन वह अपनी लय में नहीं हैं।''

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test, Day 3 : रूट (180*) ने इंग्लैंड (391) को दिलाई भारत (364) पर 27 रन की बढ़त, सिराज ने झटके 4 विकेट

सलमान बट्ट ने कहा, ''इंग्लैंड में किसी भी युवा बल्लेबाज के लिए तीसरे नंबर पर आकर खेलना आसान नहीं है खास तौर से तब जब विरोधी टीम के पास जेम्स एंडरसन जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज की मौजूदगी हो। पुजारा और रहाणे दोनों ही खिलाड़ी बेहतरीन हैं। ऐसे में टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट के लिए सोच समझकर टीम को चुनना होगा।''

Latest Cricket News