पटेल बने मैन ऑफ द मैच-
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हरभजन सिंह ने दो विकेट लिए। पटेल मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मोहित शर्मा ने भी एक विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार को कोई सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 22 रन खर्च किए।
इससे पहले, भारत ने अच्छी शुरूआत की। रहाणे और विजय ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। विजय 19 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाने के बाद 64 के कुल योग पर आउट हुए। विजय का विकेट सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर गिरा। वह रन आउट हुए।
इसके बाद 82 के कुल योग पर कप्तान भी पवेलियन लौट गए। कप्तान ने 32 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए। कप्तान ने रोबिन उथप्पा (नाबाद 39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 18 रनों की साझेदारी की।
अगले स्लाइड में जाने कैसे संभली टीम इंडिया की पारी-
Latest Cricket News