A
Hindi News खेल क्रिकेट बाकी देशों से 60 फीसदी ज्यादा क्रिकेट खेलती है भारतीय टीम: भरत अरुण

बाकी देशों से 60 फीसदी ज्यादा क्रिकेट खेलती है भारतीय टीम: भरत अरुण

 ''भारत बाकी देशों से 60 फीसदी ज्यादा क्रिकेट खेलता है तो यह बात स्वाभाविक है कि उनके तेज गेंदबाजों को रोटेट करने की जरूरत होती है।"

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi भरत अरुण

तिरुवनंतपुरम: भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण का कहना है कि उनकी टीम बाकी देशों से 60 फीसदी ज्यादा क्रिकेट खेलती है। भारत को गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच खेलना है जो निर्णायक मैच है। इस मैच में जीत भारत को सीरीज दिला देगी तो हार विंडीज को बराबरी का तोहफा देगी। 

संवाददाताओं से बात करते हुए अरुण ने कहा, "चूंकि भारत बाकी देशों से 60 फीसदी ज्यादा क्रिकेट खेलता है तो यह बात स्वाभाविक है कि उनके तेज गेंदबाजों को रोटेट करने की जरूरत होती है।"

उनका कहना है कि रोटेशन की नीति का उद्देश्य खिलाड़ियों के ऊपर दबाव को कम करना है। 

वेस्टइंडीज ने बुधवार को अभ्यास नहीं किया तो वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली तथा महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों ने भी होटल में ही आराम फरमाया।

Latest Cricket News