A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Wi: महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बने विराट कोहली

Ind vs Wi: महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बने विराट कोहली

पहले मैच में बड़ी जीत हासिल करने के बाद दूसरे मैच में भी टीम इंडिया ने 257 रनों से जीत का स्वाद चखा।

Virat Kohli, Captain Team India- India TV Hindi Image Source : AP Virat Kohli, Captain Team India

किंगस्टन। वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क में दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के साथ कप्तान कोहली ने विराट इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज दौरे पर टी20, वनडे के बाद टेस्ट सीरीज में भी सूपड़ा साफ़ करने के बाद कोहली ने अपनी कप्तानी में सबको पछाड़ दिया है। 

जमैका में खले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को तीसरे दिन 468 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। जिसके जवाब में उनकी टीम 210 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह पहले मैच में बड़ी जीत हासिल करने के बाद दूसरे मैच में भी टीम इंडिया ने 257 रनों से जीत का स्वाद चखा।

इस तरह टेस्ट मैच जीतने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। कोहली की अगुआई में भारत की 48 टेस्ट मैचों में यह 28वीं जीत है। कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा जिनकी अगुआई में भारत ने 60 मैचों में से 27 में जीत दर्ज की। कोहली की अगुआई में अब तक भारत सिर्फ 10 टेस्ट हारा है जबकि धोनी की कप्तानी में टीम को 18 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

गौरतलब है की वेस्टइंडीज दौरे में कोहली के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतकीय पारियां तो देखने को मिली लेकिन उन्हें शतक में तब्दील करने में कोहली नाकाम रहे। इतना ही नहीं दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्हें 'गोल्डन डक' का भी शिकार होना पड़ा। इस तरह कोहली अपने करियर में चौथी बार शून्य पर आउट हुए।

वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के हिसाब से देखा जाए तो कोहली की विराट सेना ने दो मैच की सीरीज के दोनों मैचों में जीत हासिल कर 120 अंक अर्जित कर लिए हैं। जिसके चलते अब वो इस अंकतालिका में शीर्ष पर हैं।

Latest Cricket News