भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 208 रनों की चुनौती दी थी जिसे मेजबान टीम ने 8 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया। इस करारी हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने गेंदबाजों पर इसका ठीकरा फोड़ा।
विंडीज के गेंदबाजों ने भारतीय पारी में कुल 23 अतिरिक्त रन खर्च किए जिनमें 14 वाइड शामिल रहीं।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में पोलार्ड ने कहा, "बल्लेबाजों ने अच्छा काम किया। हम अतिरिक्त रनों के कारण हारे। तकरीबन ढाई ओवर हमने ज्यादा फेंके, हां यह बल्लेबाजों के मुफीद विकेट थी, लेकिन अगर हम अपनी रणनीति का पालन अच्छे से करते तो यह अलग कहानी हो सकती थी। यही दो एरिया रहे जिनके कारण हम हारे।"
पोलार्ड ने हालांकि कहा है कि इस मैच से टीम के लिए कुछ सकारात्मक सीखें भी रही हैं।
उन्होंने कहा, "हम आमतौर पर नकारात्मक बातों पर ध्यान देते हैं, लेकिन आज के मैच से कुछ सकारात्मक बातें भी मिलती हैं। ब्रेंडन किंग और शिमरन हेटमायेर ने अच्छी लय में नजर आए। फील्डरों ने अच्छा किया। हमें सुधार करना होगा। अगर हम कुछ और चीजें बेहतर कर सके तो हम जीत सकते हैं।"
भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
Latest Cricket News