A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs WI: तीसरे वनडे में मिली हार के बावजूद टीम के खिलाड़ियों से खुश हैं कप्तान कीरोन पोलार्ड

IND vs WI: तीसरे वनडे में मिली हार के बावजूद टीम के खिलाड़ियों से खुश हैं कप्तान कीरोन पोलार्ड

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में मिली हार के बाद सीरीज गंवाने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की।

Kieron Pollard, IND vs WI, India, West Indies, India vs West Indies - India TV Hindi Image Source : BCCI.TV India vs West Indies 

भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम सीरीज जीतने से भी चूक गई। इससे पहले वेस्टइंडीज ने भारत को पहले वनडे मैच में हाराकर सीरीज में शानदार आगाज किया था। हालांकि कटक में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में मिली हार के कारण उसे मायूस होना पड़ा।

भारत के खिलाफ इस रोमांचक मुकाबले में मिली हार के बाद टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पूरे सीरीज में अपने खिलाड़ियों के द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना की।

मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, ''हमारे खिलाड़ियों ने इस सीरीज में बैट और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। इस सीरीज में टीम के लिए कईं साकारात्मक चीजे निकलकर आई और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है।''

उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, ''इस सीरीज में हमें कई प्रतिभाएं मिली और उन्होंने खुद साबित कर के भी दिखाया। ऐसे में मैं कह सकता हूं कि आने वाले समय में वेस्टइंडीज के लिए यह फायदेमंद साबित होगा।''

पोलार्ड ने कहा, '' इस सीरीज में शिमरॉन हेटमायर, निकोलक पूरन और शाई होप ने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि हम दुनिया के किसी भी टीम का सामना करने में सक्षम हैं। वहीं पोलार्ड ने भारत दौरे पर तेज गेंदबाज शेलडन कॉटरेल की गेंदबाजी की भी जमकर सराहना की।''

इसके अलावा पोलार्ड ने कहा, ''तीसरे और आखिरी वनडे में हमने भारत को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन मेजबान ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि वह क्यों ने दुनिया की टॉप टीमों में से एक हैं।''

आखिर में उन्होंने कहा, ''दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज शानदार रहा। इस सीरीज में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और यह एक सुखद अंत रहा।''

 

 

 

 

Latest Cricket News