सुनील एम्ब्रीस के नाबाद 114 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे और आखिरी दिन रविवार को 89 ओवर में सात विकेट पर 366 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी और मैच ड्रॉ करा लिया। एम्ब्रीस ने 98 गेंदों पर 17 चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा शेन डॉवरिच ने 65, क्रैग ब्रैथवेट ने 52, किरेन पॉवेल ने 44 और शाई होप ने 36 रन बनाए।
भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 60 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। उनके अलावा सौरभ कुमार ने दो और जलज सक्सेना ने एक विकेट हासिल किए।
इससे पहले, कल भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने अंकित बवाने (नाबाद 116) और मयंक अग्रवाल (90) की बेहतरीन पारियों के दम पर छह विकेट पर 360 रनों पर घोषित कर दी थी। इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर ने 61 रन बनाए थे।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच चार अक्टूबर से राजकोट में खेला जाएगा।
Latest Cricket News