वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोहित ने इस मुकाबले में भारत के लिए 159 रनों की पारी खेली। रोहित ने अपनी इस पारी में 138 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और 5 छक्के भी लगाए। वनडे में रोहित का यह 28वां शतक था।
रोहित के इस शानदार शतक की मदद से ही भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसकी वजह से टीम इंडिया ने यह मैच 107 रनों से जीतने में कामयाब हुई।
मैन ऑफ बने रोहित ने इस बेहतरीन पारी के बाद कहा, ''यह जीत हमारे लिए बहुत जरूरी थी। हम चाहते थे कि मैं केएल राहुल के साथ मिलकर एक बड़ी पारी खेलूं और ऐसा ही हुआ। हमारे बीच आज के मुकाबले में बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।''
उन्होंने कहा, ''केएल राहुल ने बहुत शानदार बल्लेबाजी की, ''साथ ही उसने मुझे भी क्रिज पर जमने के लिए समय दिया। जब आप दूसरी छोड़ से राहुल को खेलते हुए देखते हो तब आपको पता चलता है कि उनके अंदर कितनी प्रतिभा है।''
इस मुकाबले में रोहित शर्मा के अलावा लोकेश राहुल ने भी 102 रनों की शकतीय पारी खेली। अपनी इस पारी में राहुल ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और तीन छक्के भी लगाए। इस मुकाबले में रोहित और राहुल के बीच 227 रनों की बड़ी साझेदारी हुई है।
राहुल के इस प्रदर्शन पर रोहित ने कहा, ''हमने जिस तरह से आज के मुकाबले में साझेदारी की उससे आगे के मैचों के लिए हम दोनों को काफी आत्मविश्वास मिला है।''
इसके उन्होंने कहा, ''मैंने हमेशा कहा है जब आप 100 रन बना लेते हैं तो आपको कोशिश करना चाहिए कि आप अपनी पारी को और बड़ा करें। आप जितना लंबा खेलेंगे टीम के लिए उतना ही फायदेमंद साबित होगा। मैंने 200 से अधिक मैच खेला है और मेरी यह जिम्मेदारी होती है मैं टीम के लंबी पारियां खेलूं।''
Latest Cricket News