भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच गुरुवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह पहला मैच था जो 13 ओवर ही चल सका और भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच में तीन बार बारिश ने खलल डाला। तीसरी बार जब बारिश आई तब वेस्टइंडीज ने 13 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे। इविन लुइस 40 और शाई होप छह रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में बार-बार बारिश के आने-जाने पर कप्तान विराट कोहली काफी निराश दिखे और उन्होंने बड़ा बयान दिया।
बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद विराट ने कहा, 'ये शायद क्रिकेट का सबसे खराब हिस्सा है, ऐसे बारिश से बीच-बीच में खेल रुकना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। या तो पूरी तरह बारिश हो जाए या फिर पूरा खेल खेला जाए। जितनी बार खेल ऐसे रोककर शुरू किया जाता है, उतनी बार आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि कहीं खिलाड़ी चोटिल ना हो जाए। क्रिकेट काफी आगे बढ़ चुका है। इंग्लैंड को देखिए वो किस तरह से बदल चुके हैं। 400 का स्कोर काफी बनने लगे हैं।'
विराट कोहली ने आगे कहा, 'क्रिकेट पर टी20 फॉरमैट का असर तेजी से पड़ रहा है और समय के साथ बढ़ता ही जाएगा। सभी टीम के खिलाड़ी पहले से ज्यादा फिट और तेज हैं और सभी टीमें ऐसे ही खिलाड़ियों को चाहती हैं। वेस्टइंडीज की कुछ पिचें आपको अच्छे से टेस्ट करेंगी। कुछ पिचों पर अच्छा पेस और उछाल होगा और कुछ धीमी होंगी आपको धैर्य से काम लेना होगा। जो भी खिलाड़ी इन बातों को समझेगा बेहतर खेलेगा। दोनों टीमें आने वाले समय में ऐसा करना चाहेंगी।'
बता दें की आईसीसी विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलने के बाद टीम इंडिया मिशन वेस्टइंडीज पर हैं। जहां पर पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में कोहली सेना वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ कर चुकी है। ऐसे में तीन वनडे मैचों की सीरीज पहला वनडे मैच बारिश से धुलने के बाद दूसरा मैच 11 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा, जिसमें जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज में बढत हासिल करना चाहेगी।
(Input with Ians)
Latest Cricket News