धर्मशाला में पहले वनडे मैच में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया दूसरे वनडे के लिए सोमवार को चंडीगढ़ पहुंच गई है जहां मोहाली में वह श्रीलंका से एक बार फिर भिड़ेगी. लेकिन वहां ऐसा कुछ हुआ कि टीम खिलाड़ी सारा वक़्त होटल में अपने कमरे में बंद रहे.
दरअसल, हुआ ये कि स्थानीय पुलिस ने टीम इंडिया को सुरक्षा देने से साफ़ इंकार कर दिया. इसकी वजह ये है कि क्रिकेट बोर्ड ने पिछले मैच की 82 लाख रुपये की सिक्यूरिटी नहीं चुकाई है. इसीलिए चंडीगढ़ पुलिस ने खिलाड़ियों को सुरक्षा मुहैया कराने से मना कर दिया. मोहाली पुलिस ने भी ये कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि होटल चंडीगढ़ में आता है इसलिए सुरक्षा चंडीगढ़ पुलिस को दोनी चाहिए.
बहरहाल इस वजह से शाम को कोई भी खिलाड़ी होटल के बाहर नहीं निकला और उनकी सुरक्षा में होटल के निजी गार्ड कर रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा देने से मना कर दिया है. इसके पहले मोहाली पुलिस भी टीम इंडिया को सुरक्षा देती थी.
Latest Cricket News