कोलकता: भारत और श्रीलंका के बीच यहां जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने एक फ़ैसले को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की खिल्ली उड़ाई.
दरअसल हुआ ये कि सुबह भारत को विकेट की तलाश थी जो मिल नहीं रहा था. इस बीच कोहली ने रविंद्र जडेजा से एक ओवर फिकवाया और फिर उमेश को ओवर दिया लेकिन इसके बाद जडेजा की जगह ख़ुद बॉलिंग करने आ गए. कमेंट्री बॉक्स में बैठे वीवीएस लक्ष्मण और गावस्कर इस फ़ैसले से हैरान रह गए. पहले उन्हें लगा कि शायद कोहली जडेजा का छोर बदलना चाहते हैं लेकिन ऐसा हुआ नही.
लक्ष्मण का कहना था कि अगर छोर बदलना बी था तो अश्विन या किसी और बॉलर से बॉलिंग करवा सकते थे लेकिन ख़ुद बॉलिंग क्यों कर रहे हैं. कोहली ने अपने एक ओवर में एक चौका भी दिया.
इस पर गावस्कर ने चुटकी लेते हुए कहा- ''अश्विन...? कहां हैं अश्विन...अरे हां...वो रहा अश्विन...ग्राउंड में दिख रहा है.''
आपको बता दें कि गावस्कर ने ये बात मज़ाक में कही थी लेकिन फिर भी कोहली का ख़ुद बॉलिंग करने का फ़ैसला समझ के परे था. अश्विन ने कई बार पुछल्ले बल्लेबाज़ों को फटाफट निपटाया है.
पुछल्ले बल्लेबाज़ों ख़ासकर रंगना हैरथ ने 67 रन की शानदार पारी खेली और श्रीलंका को पहली पारी में 122 रन की बढ़त दिला दी.
Latest Cricket News