भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। टीम की इस जीत में दीपक चाहर में महत्वपूर्ण भूमिका रही। दीपक ने निचले क्रम में आकर नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर टीम को मुश्किल से उबार दिया।
मुकाबले के बाद दीपक ने टीम की इस कामयाबी का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ को दिया। दीपक चाहर ने कहा, ''राहुल द्रविड़ ने मेरे उपर जो भरोसा दिखाया वही कारण है की मैं टीम इंडिया को जीत दिला पाया हूं।''
यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ के फैसले को दीपक चहर ने सही साबित किया : भुवनेश्वर कुमार
उन्होंने कहा, ''देश के लिए मैच जीतने से बड़ी बात मेरे लिए कोई नहीं हो सकती है। राहुल सर ने मुझे हर गेंद को खेलने की सलाह दी थी और मैदान पर मैंने वही करने की कोशिश की।''
चाहर ने कहा, ''राहुल सर ने मुझ पर भरोसा जताया। मैं उनके कोचिंग में इससे पहले इंडिया ए में भी खेल चुका था। वहां भी बल्लेबाजी में मैने कुछ अच्छी पारियां खेली। राहुल सर ने मुझे कहा कि मैं 7 नबंर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। लक्ष्य 50 तक पहुंचा तो मुझे लगा हम जीत सकते हैं। मैंने कुछ रिस्क भी लिए।''
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympic : सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के साथ शुरू हुआ ओलंपिक, ऑस्ट्रेलिया को हराकर जापान ने की विजयी आगाज
आपको बता दें की श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक समय ऐसा था जब भारत हार की कगार पर पहुंचा चुका था। भारतीय टीम महज 116 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीपक ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर पारी संभाला और अंत में टीम को जीत दिला दी।
Latest Cricket News