A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL : वापसी से पहले बुमराह ने किया खुलासा, क्रिकेट से दूर रहकर अपने अंदर किया यह बदलाव

IND vs SL : वापसी से पहले बुमराह ने किया खुलासा, क्रिकेट से दूर रहकर अपने अंदर किया यह बदलाव

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर रहे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि क्रिकेट दूर रहकर वह अपनी शारीरिक क्षमता को बढ़ाने पर काम किया।

bumrah, jasprit bumrah, bumrah comeback, bumrah injury update, bumrah back injury, bumrah indian nat- India TV Hindi Image Source : AP jasprit bumrah

भारतीय टीम का स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण चार महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहें हैं। श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी टी-20 मुकाबले से पहले बुमराह ने अपनी चोट लेकर बताया कि उन्हें किसी तरह का दर्द नहीं था इस वजह से वह टीम से बाहर रहने के दौरान उन्होंने अपने शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिये किया। 
बुमराह टीम के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र के बाद बीसीसीआई.टीवी से कहा, ‘‘यह मेरे लिये मुश्किल नहीं था क्योंकि मुझे कभी दर्द नहीं हुआ। एक भी दिन नहीं। मैंने इस समय का सदुपयोग अपनी क्षमता बढ़ाने के लिये किया।’’ 

वह हमेशा टीम की प्रगति पर ध्यान रखते थे ताकि जब वे वापसी करें तो खुद को वांछित न पायें। बुमराह ने कहा, ‘‘मैं हमेशा इस पर नजर रखता था कि क्या कुछ हो रहा है ताकि वापसी करने पर मुझे परेशानी नहीं हो। ’’ 

26 साल के इस गेंदबाज ने कहा कि लगातार तीनों प्रारूपों में खेलने से उनकी फिटनेस पर प्रभाव पड़ा जिसके लिये विश्राम जरूरी था। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप लगातार खेलते हो तो आपकी शारीरिक क्षमता कमजोर पड़ जाती है। आपकी फिटनेस का स्तर भी कम हो जाता है। इसलिए मैं इस पर ध्यान दे रहा था कि किस तरह से फिर से मजबूत बना जाएगा, जिन चीजों में मैं सुधार करना चाहता हूं उनमें कैसे सुधार किया जाए। ’’

बुमराह ने कहा, ‘‘इसलिए कुछ समय के लिये विश्राम लो और तरोताजा होकर वापसी करो। फिर से (विकेटों के) भूखे बनो। इसलिए ये सब बातें मेरे दिमाग में थी। मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा हूं। मैं एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं। ’’

बुमराह का मानना है कि लगातार खेलते रहने से ‘भूख’ बनाये रखना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, ‘‘शुरू में क्या हुआ, मैंने बहुत अधिक क्रिकेट खेली और ऐसे में यह भूख बनाये रखना बहुत मुश्किल था। मैं नियमित तौर पर खेल रहा था। इसके बाद मैंने विश्राम लिया और इसके बाद मुझे महसूस होने लगा कि अब तुम जल्द से जल्द खेलना चाहते हो। आप हमेशा बेताब रहते हो लेकिन आप जल्दबाजी नहीं चाहते। ’’

 

Latest Cricket News