श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले टीम इंडिया ने अपने क्वारंटीन पूरा कर लिया है और शुक्रवार को सभी खिलाड़ियों ने अपने पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिय पर पोस्ट किया है जिसमें खिलाड़ी पूल में वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें, भारत के श्रीलंका दौरे का आगाज 13 जुलाई को खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले से होगा।
इस दौरे पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि 18 दिन के क्वारंटीन के बाद बाहर निकलकर अच्छा लग रहा है और खिलाड़ी एक दूसरे से तालमेल बनाने में लगे हुए हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इतना लंबा क्वारंटीन किसी के लिए भी आसान नहीं होता।
भारतीय टेस्ट टीम के ब्रिटेन में होने के कारण इस दौरे के लिये दूसरी श्रेणी की टीम का चयन किया है, जिसकी अगुवाई शिखर धवन करेंगे। भारतीय टीम सोमवार को यहां पहुंची थी जिसके बाद खिलाड़ियों को होटल के अपने कमरों में तीन दिन तक पृथकवास पर रहना पड़ा था।
भारत को इस दौरे पर तीन वनडे और इतने ही मैच की टी20 सीरीज खेलनी है।
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया - शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर , के गौतम, कुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।
Latest Cricket News