भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मिली हार के बाद श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर और कप्तान दासुन शनाका के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। दोनों बीच इस गर्मागर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके लेकर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट रसेल आर्नोल्ड ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंकाई टीम एक समय पर मजबूत स्थिति में दिख रही थी। भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को जल्दी आउट करने के बाद श्रीलंकाई के गेंदबाजों को निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार को पवेलियन भेजने में काफी संघर्ष करना पड़ा, जिसका खामियाजा उसे मैच हार कर चुकाना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympic : एयरपोर्ट पहुंचने पर चिली की ताइक्वांडो खिलाड़ी पाई गईं कोविड पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 75
इस करारी हार के बाद रसेल ने ट्वीट कर कहा, ''मैदान पर कोच और कप्तान के बीच जो हुआ ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस तरह की बातचीत ड्रेसिंग रूम में की जा सकती थी।''
आपको बता दें कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 276 रनों का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया के लिए यह लक्ष्य उस समय मुश्किल हो गया जब उसने महज 116 रन के स्कोर पर अपने टॉप पांच बल्लेबाज गंवा दिए।
यह भी पढ़ें- IND vs SL : दीपक चाहर ने राहुल द्रविड़ को दिया श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत का श्रेय
हालांकि इसके बाद निचले क्रम में दीपक चाहर ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंद में नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार करा दी।
इसके साथ ही भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना लिया।
Latest Cricket News