आज भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने आज अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया लेकिन वे पहली गेंद पर ही आउट हो गए। उनका विकेट तेज गेंदबाज दुशमंता चमीरा ने लिया।
आपको बता दें कि आज पृथ्वी शॉ ने डेब्यू किया इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे भारत के लिए ओपन करने वाले टी-20 प्रारूप के सबसे युवा खिलाड़ी भी बने।
टेस्ट प्रारूप में ये रिकॉर्ड विजय मेहरा के नाम है। जब उन्होंने भारत के लिए ओपनिंग की थी जब वे 17 साल 265 दिन के थे। वनडे में पार्थिव पटेल के नाम ये रिकॉर्ड है, वे 18 साल 317 साल के थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में पृथ्वी शॉ ने ये कारनामा कर दिखाया है। वे 21 वर्ष 258 दिन के हैं।
गौरतलब है कि भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच में गोल्डन डक पर आउट होने वाले शॉ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
IND vs SL 1st T20: श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत को दिया पहले बल्लेबाजी करने का मौका
इससे पहले केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2016 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था और वे पहली गेंद पर आउट हो गए थे। राहुल का विकेट डोनाल्ड तिरिपानो ने लिया था।
Latest Cricket News