भारत के साउथ अफ़्रीका दौरे की सुरुआत ख़राब रही और केप टाऩ टेस्ट में उसे करारी हार का मुंह देखना पड़ा. कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस की अगुवाई में साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट में 72 रन से हराया। जीत के हीरो रहे वर्नोन फ़िलेंडर जिन्होंने 6 विकेट लिए. वैसे तो भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस मैच में खास नहीं रहा लेकिन हार्दिक पंड्या ने पहली पारी में 93 रन की बेहतरीन पारी खेली हालंकि दूसरी पारी में वह नहीं चले. दोनों ही पारियों में उन्हें पेसर कैगिसो रबाडा ने आउट किया और बॉलिंग रैंकिंग में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया.
पंड्या के विकेट को मेज़बान कितनी एहमियत देती है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि केप टाउन टेस्ट में जब रबाडा ने पंड्या का विकेट लिया तो साउथ अफ्रीका के कैप्टन फाफ डु प्लेसिस उनके पास आए और माथे पर किस कर लिया. इस फोटो को डु प्लेसिस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो कई लोगों ने कॉमेंट किए। खुद रबाडा ने भी इस फोटो पर कॉमेंट किया. यह फोटो काफी वायरल हुआ था.
साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने लिखा, 'दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज पर आपको यह मिला है. बहुत शानदारा रबाडा, आप हक़दार हो चैंपियन.' इस फोटो पर रबाडा ने भी कॉमेंट किया, 'मेरी गर्लफ्रेंड इस पर शिकायत कर रही है.'
धुरंधर बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने भी इस फोटो को शेयर किया है. फाफ और रबाडा की इस तस्वीर को 42 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. दूसरा टेस्ट सेंचुरियन में 13 जनवरी से शुरु होगा. सिरीज़ तीन मैचों की है.
Latest Cricket News