वेस्टइंडीज दौरे पर सभी मैचों में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी। जिससे पहले साउथ अफ्रीका के सहायक बल्लेबाजी कोच लांस क्लूसनर ने टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण पर टारगेट करते हुए कहा की उनके पास अनुभव की कमी है जिससे हमारे बल्लेबाजों को फायदा होगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से तीनो नए गेंदबाज नवदीप सैनी, खलील अहमद और दीपक चाहर पर गेंदबाजी का जिम्मा डाला गया है। इन तीनों ने मिलकर सिर्फ 16 टी20 मैच खेले हैं। जिसके चलते लांस क्लूसनर ने अपने बल्लेबाजों को इनका फायदा उठाने की योजना बनाई है।
मैच से पहले हुई प्रेसवार्ता में क्लूसनर ने कहा, "अगर भारतीय टीम को देखें तो उनके पास सिर्फ तेज गेंदबाजी में अनुभव की कमी है, जिसका हम फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
इतना ही नहीं क्लूसनर ने आगे इन तीनों से सावधान होने की भी बात कही। क्लूसनर ने कहा, "ये तीनो शानदार खिलाड़ी हैं तो हम इन्हें हल्के में नहीं लेंगे। हमारा फोकस पूरी तरह से बना रहेगा।"
साउथ अफ्रीका के पूर्व तूफानी बल्लेबाजों में से एक क्लूसनर ने साउथ अफ्रीका टीम के लिए भारत दौरे पर मिलने वाली चुनौती के बारे में बताते हुए कहा, "जब आप घर से बाहर खेलते हैं तो न सिर्फ परिस्थित बल्कि जहां आप खेलते हैं उस जगह की संस्कृति को भी अपनाना होता है। भारत दौरे पर सबसे बड़ा चैलेंज हमारे लिए यहाँ का मौसम और परिस्थितयां होने वाली है।"
बता दें कि साउथ अफ्रीका के भारत दौरे का पहला टी20 आज (15 सितंबर) जबकि दूसरा टी20 18 और तीसरा मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा।
Latest Cricket News