सेंचुरियन: दूसरे टेस्ट मैच में 135 रन से हारने और सिरीज़ गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाज़ों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने (बल्लेबाज़ों) ने किए धरे पर पानी फेरा और टीम की लुटिया डुबाई. बता दें कि केप टाउन में भारत पहला टेस्ट 73 रन से हारा था और अब यहां दूसरा टेस्ट भी हारकर सिरीज़ गवां चुका है.
मैच के बाद साउथ अफ़्रीका के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शॉन पॉलाक के साथ बातचीत में कोहली ने कहा कि इस विकेट पर हमारे पास बहुत अच्छा मौक़ा था लेकिन हमने गंवा दिया. मेज़बान के कुछ विकेट हमने जल्दी ले लिए थे लेकिन बाद में इसका फ़ायदा नहीं उठा सके. उन्होंने कहा हमारे बल्लेबाज़ बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम रहे और हम सबने मिलकर किए धरे पर पानी फेरा.
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले कोहली ने कहा कि हमने जीतने के लिए अपनी तरफ से भरसक प्रयास किया जो नाकाफी साबित हुआ. उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका ने खेल के हर विभाग में ख़ासकर फ़ील्डिंग में, हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. सिरीज़ का हारना काफी निराशाजनक है.
ग़ौरतलब है कि इंडिया साउथ अफ़्रीका में 25 साल से कोई सिरीज़ नहीं जीता है और ये सिलसिला अभी भी जारी है. सिरीज़ का तीसरा और अंतिम मैच 24 जनवरी से वैंडरर्स में खेला जाएगा.
Latest Cricket News