नयी दिल्ली: पिछले महीने जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा की इटली में शादी हुई थी तब दोनों के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर दोनों को अनेक शुभकामनाएं दी थीं. लेकिन एक महीने में इन प्रशंसकों के तेवर तब बदल गए जब साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ केपटाउन में पहले टेस्ट की पहली पारी में कोहली रन बनाने से चूक गए. कोहली सस्ते में क्या आउट हुए लोगों ने उनकी पत्नी अनुष्का को ज़िम्मेदार ठहराना शुरु कर दिया जो साउथ अफ़्रीका में कोहली के साथ हैं.
पेश हैं कुछ ट्वीट्स:
इसी तरह की घटना पहले भी हो चुकी है. विश्व कप सेमीफ़ाइनल में जह कोहली फ़्लॉप हो गए थे तब भी लोगों ने अपना ग़ुस्सा अनुष्का पर निकाला था. 2016 में लोगों की प्रतिक्रिया से नाराज़ होकर कोहली ने इंस्टाग्राम पर कहा था- "लानत है उन लोगों पर जो अनुष्का के पीछे लगे हुए हैं और असफलता से उन्हें जोड़ रहे हैं. लानत है उन लोगों पर जो ख़ुद को पढ़ालिखा कहते हैं. लानत है उन लोगों पर जो अनुष्का का उन चीज़ों के लिए मज़ाक उड़ा रहे हैं जिस पर उनका बस नही है और जो मैं करता हूं. अनुष्का ने मुझे हमेशा प्रेरित ही किया है. लानत है उन लोगों पर जो छुपकर वार करते हैं. मुझे इस पोस्ट के लिए किसी सम्मान की ज़रुरत नही है. ज़रा सोचें आपकी बहन, गर्ल फ़्रैंड या पत्नी को अगर ट्रोल किया जाए तो वे कैसा मेहसूस करेंगी.''
Latest Cricket News