केप टाउन: कप्तान विराट कोहली (160) के शानदार अविजित शतक की मदद से भारत ने आज यहां साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे में मेज़बान के समक्ष 304 रन का लक्ष्य रखा. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 303 रन बनाए. कोहली के अलावा ओपनर शिखर धवन ने भी 76 रन की शानदार पारी खेली. मेंज़बान की ओर से ड्यूमनी ने सबसे ज़्यादा दो विकेट लिए.
इसके पहले आज साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फ़ैसला किया. भारत की शरुआत बहुत खराब रही और ओपनर रोहित शर्मा पहले ही ओवर में बिना खाता खेल आउट हो गए. इसके बाद धवन और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की. धवन के आउट होने के बाद रहाणे (11), हार्दिक पंड्या (14), धोनी (10) और केदार जाधव (1) भी चलते बने.
चार विकेट गिरने के बाद कोहली ने भुवनेश्वर (16) के साथ 7वें विकेट के लिए 67 रन जोड़े.
भारत 6 मैचों की सिरीज़ में 2-0 से आगे है.
Latest Cricket News