केप टाउन: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपना शानदार फ़ार्म जारी रखते हुए आज यहां साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे में शतक जमा दिया. उन्होंने 119 गेंदो का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 84.9 के सट्राइक रेट से लगाई सेंचुरी. ये उनका वनडे इंटरनेशनल में 34वां शतक है.
ग़ौरतलब है कि कोहली ऐसे वक़्त क्रीज़ पर आए थे जब रोहित शर्मा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले लौट गए थे. कोहली ने धवन के साथ मिलकर पहले दूसरे विकेट के लिए शिखर धवन के साथ 140 रन की साझेदारी की. धवन के आउट होने के बाद रहाणे और पंड्या के रुप में इंडिया के दो और विकेट जल्दी जल्दी गिर गए लेकिन कोहली जमे रहे.
वैसे कोहली भाग्यशाली भी रहे क्योंकि तीसरे ही ओवर में वह रबाडा की बॉल पर lbw हो गए थे लेकिन DRS ने उन्हें बचा लिया. DRS का फ़ैसला कुछ विवादास्पद भी रहा था.
ये शतक कोहली के धीमे शतकों में गिना जाएगा. इसके पहले उन्होंने 2015 में एडीलेड में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 119 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी. 2012 में भी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने के लिए 115 गेंदे खेली थी.
कोहली के धीमें वनडे शतक (बॉलों में):
119 v पाक, एडीलेड, 2015
119 v द.अफ़्रीका,केप टाउन, 2018
115 v श्रीलंका, मीरपुर, 2012
113 v वेस्ट इंडीज़, वाइज़ेग, 2011
112 v द. अफ़्रीका, चेन्नई, 2015
Latest Cricket News