पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को धैर्य और अनुशासन से काम लेने की जरूरत है, खास कर कि तब जब वे इतनी मुश्किल परिस्थितियों में खेल रहे हों। पंत काफी मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी करने आए थे लेकिन वे ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं सके थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत एक आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन इंग्लिश कंडीशंस में खेलने के लिए और ज्यादा अनुशासन की जरूरत होती है।
काइल जैमीसन की गेंद पर उन्होंने ड्राइव खेलने की कोशिश की और बल्ले का बाहरी किनारा लगा और स्लिप में खड़े टॉम लाथम ने कैच लपक लिया। उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया था और 4 रन बनाए थे और एक खराब शॉर्ट खेल कर आउट हुए।
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, "हम सबको पता है कि ऋषभ पंत को बहुत चुनौतियों का सामना कपना पड़ेगा। वो एक आक्रामक बल्लेबाज है। ऐसी परिस्थिति में आपको आक्रमकता के साथ सावधानी का भी ख्याल रखना होता है। आपको पता होना चाहिए कि गेंदबाजों को किन एरिया पर टार्गेट करना चाहिए। हमको थोड़ा धैर्य और अनुशासन रखना होता है।"
भारत प्लेइंग XI : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड प्लेइंग XI : टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (w), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट
Latest Cricket News