A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ WTC Final: फैंस के लिए बुरी खबर लाए हैं 'वेदरमैन' दिनेश कार्तिक, देखिए क्या है आज का अपडेट

IND vs NZ WTC Final: फैंस के लिए बुरी खबर लाए हैं 'वेदरमैन' दिनेश कार्तिक, देखिए क्या है आज का अपडेट

दिनेश कार्तिक ने मैदान की फोटो खींच पर शेयर की जिसमें साफ साफ बादल छाए नजर आ रहे हैं और तापमान 11 डिग्री है। उन्होंने फोटो क्लिक कर कैप्शन लिखा, "फिलहाल अच्छा नहीं है।"

<p>IND vs NZ WTC Final: weatherman dinesh karthik gives a...- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@DK00019 IND vs NZ WTC Final: weatherman dinesh karthik gives a bad news about day 4 weather

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले का चौथा दिन है। आज के दिन का भी मौसम का हाल कमेंटेटर और वेदरमैन दिनेश कार्तिक ने दिया है। आज वे फैंस और खिलाड़ियों के लिए बुरी खबर लाए हैं। आज की लाइव अपडेट के मुताबिक साउथहैंपटन में बारिश होने के पूरे आसार हैं।

दिनेश कार्तिक ने मैदान की फोटो खींच पर शेयर की जिसमें साफ साफ बादल छाए नजर आ रहे हैं और तापमान 11 डिग्री है। उन्होंने फोटो क्लिक कर कैप्शन लिखा, "फिलहाल अच्छा नहीं है।"

आपको बता दें कि भारतीय टीम पहली पारी में 217 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। टीम के लिए कोहली और अजिंक्य रहाणे टॉप स्कोरर रहे थे। रहाणे ने 49 रन बनाए थे।

वहीं, जवाब में कीवी सलामी बल्लेबाजों टॉम लाथम और डेवॉन कॉनवे ने 34।2 ओवर में 70 रन स्कोरबोर्ड पर चढ़ा दिए थे। अश्विन ने भारत के लिए पहला ब्रेकथ्रू दिलाया और लाथम को 30 रनों पर आउट किया। लेकिन कॉनवे ने अपना पचासा पूरा कर लिया था फिर वो भी इशांत शर्मा को 54 रनों पर अपना विकेट थमा बैठे।

Latest Cricket News