न्यूजीलैंड ने बुधवार को भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी और पहले टेस्ट चैंपियन बनी। खिताबी मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को हर विभाग में पस्त किया था।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद विजेता टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, "मैं एक अरसे से टीम का हिस्सा हूं, बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। हमारे इतिहास में पहली बार हम वर्ल्ड टेस्ट टाइटल जीते हैं।"
केन ने आगे कहा, "पिछले 2 सालों से हमारी टीम में 22 खिलाड़ी हैं, और उन सबने अपना किरदार बखूबी निभाया है, सपोर्ट स्टाफ और उन लड़कों ने भी जो खेले हैं। ये बहुत खास उपलब्धि है। ये लंबे समय तक याद रहेगी। हम जानते थे कि भारत हर स्थिति में कितनी मजबूत टीम है। 6 दिनों तक किसी भी टीम का पलड़ा भारी नहीं था। पहली पारी निश्चित तौर पर मुश्किल थी। निचले क्रम ने ज्यादा आजादी के साथ खेला और हमें बढ़त दिलाई, जिससे हमें फायदा मिला।"
आपको बता दें कि केन विलियमसन ने पहली पारी में 49 रन बनाए थे और दूसरी पारी में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इसमें कोई दोराय नहीं थी कि टीम कीवी ने भरातीय टीम को हर विभाग में पछाड़ दिया था। वहीं टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में किसी भी खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं जड़ा था। पहली पारी में रहाणे ने 49 रन बनाए थे जो भारत की ओर से मैच का सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर था।
Latest Cricket News