भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम एक दूसरे के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब के लिए खड़ी हैं. ये मुकाबला इंग्लैंड के साउथहैंपटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले का टॉस दूसरे दिन हुआ क्योंकि पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था. टॉस न्यूजीलैंड ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले लिया. टीम इंडिया के सामने जब कीवी तेज गेंदबाज कॉलिन डी ग्रैंडहोम गेंदबाजी करने आए तो फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने उनकी तुलना बॉलीवुड स्टार संजय दत्त से कर दी. इसके पीछे का कारण ग्रैंडहोम का हेयरस्टाइल था. ग्रैंडहोम का हेयरस्टाइल 90 के दशक में संजय दत्त के हेयरस्टाइल जैसा है.
आपको बता दें कि ग्रैंडहोम जिम्बाब्वे में जन्में खिलाड़ी हैं. वे न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीनों प्रारूपों में खेलते हैं. 34 वर्षीय कॉलिन ने 26 टेस्ट, 42 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं. उन्होंने आईपीएल के भी 25 मैच मैच खेले हैं.
ग्रैंडहोम ने आज लंच होने तक 4 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर डाला और 15 रन दिए.
प्लेइंग 11-
भारतीय टीम : शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज/इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट
Latest Cricket News