भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम एक दूसरे के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब के लिए खड़ी हैं. ये मुकाबला इंग्लैंड के साउथहैंपटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले का टॉस दूसरे दिन हुआ क्योंकि पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था. टॉस न्यूजीलैंड ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले लिया. इस दोनों टीमों और खिलाड़ियों के साथ-साथ आज भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के लिए भी बड़ा दिन है. आज उन्होंने पहली बार कमेंट्री की.
उन्होंने पहली बार कमेंट्री करते हुए फैंस के दिल भी जीते. उन्होंने ऐसी बात बोली जो काफी वायरल हो रही है. 36 वर्षीय दिनेश ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच को याद किया. वो मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच ही खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने हार का सामना किया था.
कार्तिक ने कहा, "भारत ने पहले छह ओवर में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से ज्यादा रन बना लिए हैं."
गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक ने आज सुबह इस बात की जानकारी दे दी थी कि आज का साउथहैंपटन का मौसम साफ है और मैच होने के पूरे आसार हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट किया था.
प्लेइंग 11-
भारतीय टीम : शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज/इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट
Latest Cricket News