भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मेहमान टीम ने टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 164 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसका बचाव नहीं कर सके। इस हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी काफी निराश नजर आए।
मैच के बाद टीम को मिली हार पर साउदी ने कहा, ''बल्लेबाजी में हम पर्याप्त रन नहीं बना सके। यही कारण है की आखिर में गेंदबाजों के मुश्किल हो गया। हालांकि मैं टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं और अगले में मैच में हमारी दमदार वापसी की कोशिश होगी।''
यह भी पढ़ें- आईसीसी टी-20 रैंकिंग में केएल राहुल को हुआ नुकसान, विराट कोहली 8वें स्थान पर बरकरार
उन्होंने कहा ,‘‘ मार्क चैपमैन ने उम्दा बल्लेबाजी की लेकिन हम पर्याप्त रन नहीं बना सके। गेंदबाजों ने शुरूआत अपेक्षित नहीं रहने के बावजूद वापसी की और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए जो सकारात्मक बात है।''
यह भी पढ़ें- IND vs NZ : सुर्यकुमार (62) और रोहित शर्मा (48) की दमदार बल्लेबाजी से भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
इसके अलावा साउदी टीम की फील्डिंग से निराश नजर आए और उन्होंने कहा, ''पिछले कुछ मैचों में हमारा प्रदर्शन फील्डिंग में शानदार रहा है जो आज दोहरा नहीं सके।’’
आपको बता दें कि दोनों टीमें सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए 19 नवंबर को रांची में एक दूसरे से मुकाबला करेगी।
Latest Cricket News