IND vs NZ T20I: नए कप्तान रोहित शर्मा के सामने होगी टीम सिलेक्शन की चुनौतियां
रोहित शर्मा की पहली परीक्षा न्यूजीलैंड के खिलाफ है। भारत को 17 नवंबर से कीवी टीम के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है और इसके लिए बीसीसीआई ने 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है।
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को टीम इंडिया के नए T20I कप्तान का ऐलान कर भारतीय क्रिकेट के नए युग की शुरुआत कर दी है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अभियान खत्म होने के साथ विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान अपना कार्यकाल खत्म किया। बीसीसीआई ने क्रिकेट के सबसे छोड़े फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी अब रोहित शर्मा को सौंपी है, वहीं इस टीम के उप-कप्तान केएल राहुल होंगे। इसे नए युग के रूप में इसलिए देखा जा रहा है क्योंकि पहली बार भारतीय क्रिकेट में स्प्लिट कैप्टेंसी की योजना इस्तेमाल हो रही है। रोहित शर्मा जहां टी20 टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं विराट कोहली वनडे और टेस्ट टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे।
रोहित शर्मा की पहली परीक्षा न्यूजीलैंड के खिलाफ है। भारत को 17 नवंबर से कीवी टीम के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है और इसके लिए बीसीसीआई ने 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 में धाकड़ परफॉर्मेंस का इनाम मिला है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले कुछ महत्वपूर्ण पहलू है जिनपर ध्यान देना जरूरी है।
5 ओपनर बननेगी टीम इंडिया के लिए सिर दर्द
बीसीसीआई ने 9 नवंबर को जिस टीम का ऐलान किया है उसमें 5 ओपनर शामिल है। रोहित शर्मा और केएल राहुल जहां इस फॉर्मेट के नियमित ओपनर है, वहीं इस टीम में जगह बनाने वाले ईशान किशन, ऋतुराज गायवाड़ और वेंकटेश अय्यर ने भी बतौर ओपनर रनों का अंबार लगाते हुए टीम में जगह बनाई है। ऐसे में सवाल उठता है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को कैसे इस्तेमाल करेंगे?
ईशान किशन कब रहेंगे बैकअप खिलाड़ी?
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ईशान किशन को बतौर बैकअप ओपनर यूएई लेकर गई थी। किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और वह बतौर ओपनर ही मैदान पर उतरें, मगर इससे टीम इंडिया का संतुलन बिगड़ गया। किशन की वजह से रोहित को तीसरे स्थान पर उतरना पड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी भारत के सामने यह समस्या खड़ी हो सकती है। मिडिल ऑर्डर में भारत के पास श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज हैं, वहीं ईशान किशन फिनिशर के रोल में फिट नहीं होते। ऐसे में सवाल यह है कि ईशान किशन की टीम में जगह कहां बनती है?
पंत ही होंगे अकेले फिनिशर
हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ही भारत के पास एकमात्र फिनिशर रह गए हैं। पंत अगर किसी भी मौके पर फेल होते हैं तो टीम इंडिया मुश्किल में फंस सकती है। ऐसे में रोहित शर्मा की नजरें सीरीज के दौरान नए फिनिशर को तैयार करने पर होगी। यह कहना थोड़ा अटपटा होगा, मगर रोहित शर्मा सीरीज के दौरान वेंकटेश अय्यर को बतौर फिनिशर तैयार कर सकते हैं। वेंकटेश अय्यर के पास पावर हिटिंग की क्षमता है जिस वजह से वह इस रोल में फिट बैठते हैं।
7/4 या फिर 6/5 किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत 7 बल्लेबाज और 4 गेंदबाज की रणनीति से उतरेगा या फिर 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज की यह एक बड़ा सवाल है। टीम में ऑलराउंडर की कमी होने के कारण 7/4 का कॉम्बिनेशन काफी कठिन दिखाई दे रहा है। लेकिन अगर भारत वेंकटेश अय्यर को ऑलराउंडर के रूप में देख रहा है तो यह संभव हो सकता है। हार्दिक पांड्या पिछले काफी समय से गेंदबाजी करने में सहज नहीं है ऐसे में भारत अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक का विकल्प तलाशना चाहेगा।
अश्विन ने टी20 में वापसी कर मनवाया अपना लोहा
टी20 वर्ल्ड कप में अचानक जब अश्विन का नाम स्क्वाड में आया तो हर कोई हैरान था। 2017 में भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला खेलने वाले अश्विन को उनके आईपीएल के प्रदर्शन की वजह से जगह दी गई थी। अश्विन के पास अनुभव के साथ गेंदबाजी में काफी विविधताएं हैं जिसकी टी20 क्रिकेट में काफी मांग है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत ने अश्विन को देर से ही सही, लेकिन जब मौका दिया तो अश्विन ने इसे दोनों हाथों से लपका। वर्ल्ड कप में अश्विन को तीन मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 5.25 की इकॉनमी से रन खर्चते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अश्विन को इस प्रदर्शन का फल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में चयन के रूप में मिला। उम्मीद है न्यूजीलैंड सीरीज में भी वह अपने इस प्रदर्शन का जोरी रखेंगे।