A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ, 1st Test : श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ते हुए किया ये बड़ा कारनामा

IND vs NZ, 1st Test : श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ते हुए किया ये बड़ा कारनामा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार डेब्यू किया है।

IND vs NZ, 1st Test- India TV Hindi Image Source : BCCI IND vs NZ, 1st Test

Highlights

  • अय्यर उस समय बल्लेबाजी करने आए जब टीम इंडिया ने 106 रन के स्कोर पर 3 विकेट गवां दिए थे।
  • अय्यर ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।
  • श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार डेब्यू किया है। श्रेयस अय्यर ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इस तरह अय्यर ने अपने पहले ही टेस्ट में अर्धशतक लगाने का कमाल कर दिया।

अय्यर भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट की पहली ही पारी में अर्धशतक जड़ने वाले 45वें बल्लेबाज हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक बनाने वाले वह 5वें बल्लेबाज हैं।अगर अय्यर दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वह डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे।

यही नहीं, अय्यर 1970 के बाद नंबर 5 पर खेलते हुए टेस्ट डेब्यू में 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले अजहरुद्दीन और बद्रीनाथ ये कारनामा कर चुके हैं।

1970 के बाद डेब्यू टेस्ट में नंबर 5 पर खेलते हुए 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

  • मोहम्मद अजहरुद्दीन vs इंग्लैंड, 1984
  • एस बद्रीनाथ vs साउथ अफ्रीका, 2010
  • श्रेयस अय्यर vs न्यूजीलैंड, 2021

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय

  • 1955 में एजी कृपाल सिंह
  • 1955 में बापू नाडकर्णी
  • 1976 में सुरिंदर अमरनाथ
  • 1999 में देवांग गांधी
  • 2021 में श्रेयस अय्यर

अय्यर भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 100 रन से ज्यादा की साझेदारी पूरी कर चुके हैं और भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचा चुके हैं। अय्यर उस समय बल्लेबाजी करने आए जब टीम इंडिया ने 106 रन के स्कोर पर 3 विकेट गवां दिए थे।

 

 

 

Latest Cricket News