मुंबई: न्यूजीलैंड के टॉम लैथम का कहना है कि भारत के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले उनका ध्यान मुख्य रूप से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी का सामना करने पर लगा होगा।
लैथम ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में कल टीम की 33 रन की जीत के बाद कहा, हमारा ध्यान यहां स्पिन का सामना करने पर लगा है। हम यहां तेज गेंदबाजी पर ध्यान के बजाय स्पिन का सामना कर स्कोर बनाने का तरीका ढूंढने पर, कि कहां खाली जगह से गेंद निकाली जाये और बाउंड्री लगायी जाये पर है।
उन्होंने कहा, अभ्यास मैच में बायें हाथ के गेंदबाजों और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा का सामना करना आदर्श तैयारी थी। हमें जो चाहिए, वो फुटेज और इस तरह की चीजों से मिल सकता है। हम निश्चित रूप से जानते हैं कि उनके पास कुलदीप और चहल जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्होंने पिछली सीरीज में भी सचमुच काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
न्यूज़ीलैंड इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी.
Latest Cricket News