A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ : भारत में टेस्ट क्रिकेट को एक मुश्किल चुनौती मानते हैं काइल जैमीसन

IND vs NZ : भारत में टेस्ट क्रिकेट को एक मुश्किल चुनौती मानते हैं काइल जैमीसन

जैमीसन ने टेस्ट क्रिकेट की शानदार शुरुआत की और केवल आठ टेस्ट मैचों में उनके नाम पर 46 विकेट दर्ज हैं। वह राष्ट्रीय टीम के साथ पहली बार भारतीय दौरे पर आये हैं।

IND vs NZ, Kyle Jamieson, Test cricket, India vs New Zealand, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : GETTY Kyle Jamieson

Highlights

  • भारत दौरे पर नेशनल टीम के साथ पहली बार आए हैं काइल जैमीसन
  • न्यूजीलैंड से भारत के कंडिशन को बिल्कुल अलग मानते हैं जैमीसन
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा

विदेशी धरती पर अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलने की तैयारियों में लगे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने की चुनौती स्वदेश में खेलने की तुलना में एकदम अलग होगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार से यहां शुरू होगा। 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ही इतिहास रच सकते हैं अश्विन, 'खतरे' में है इस दिग्गज का रिकॉर्ड

जैमीसन ने टेस्ट क्रिकेट की शानदार शुरुआत की और केवल आठ टेस्ट मैचों में उनके नाम पर 46 विकेट दर्ज हैं। वह राष्ट्रीय टीम के साथ पहली बार भारतीय दौरे पर आये हैं। जैमीसन ने स्टफ.सीओ.एनजेड से कहा, ‘‘मैंने यहां बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेली है। मैंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के पहले चरण में भाग लिया था जो अच्छा रहा, लेकिन यह पूरी तरह से भिन्न होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे साथ यहां वैग्स (नील वैगनर) और टिम्मी (टिम साउदी) हैं इसलिए उनकी राय जानना अच्छा होगा, उनके यहां गेंदबाजी करने के अनुभव को जानना अच्छा होगा।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, 1st Test Match Preview : विजयी शुरुआत की कोशिश में भारत, न्यूजीलैंड के सामने मुश्किल चुनौती

जैमीसन ने कहा, ‘‘यह निश्चित तौर पर स्वदेश की तुलना में पूरी तरह से भिन्न चुनौती होगी लेकिन मैं वास्तव में इसको लेकर उत्सुक हूं।’’ 

जैमीसन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल सहित भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में जीत में अहम भूमिका निभायी थी। साउदी और वैगनर की मौजूदगी में उन्हें हालांकि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना नहीं है। 

Latest Cricket News