A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद बोले अश्विन 'कुछ खास महसूस नहीं हो रहा है'

IND vs NZ: हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद बोले अश्विन 'कुछ खास महसूस नहीं हो रहा है'

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सोमवार को हरभजन सिंह को पछाड़कर भारत के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए।

IND vs NZ Harbhajan Singh Test Cricket record R Ashwin said 'I don't feel anything special'- India TV Hindi Image Source : BCCI IND vs NZ Harbhajan Singh Test Cricket record R Ashwin said 'I don't feel anything special'

Highlights

  • रविचंद्रन अश्विन सोमवार को हरभजन सिंह को पछाड़कर भारत के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
  • अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के 5वें दिन टॉम लैथम को आउट करके 418 वां विकेट लिया।
  • हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिये थे।

कानपुर। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सोमवार को हरभजन सिंह को पछाड़कर भारत के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। अश्विन ने अपने 80वें टेस्ट में यह कमाल किया।इस सूची में शीर्ष पर महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं जिनके नाम 619 टेस्ट विकेट हैं। भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने 434 टेस्ट विकेट लिये हैं। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के 5वें दिन टॉम लैथम को आउट करके 418 वां विकेट लिया। हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिये थे। अश्विन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में तीन विकेट चटकाये थे। 

अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘‘इस उपलब्धि पर कुछ खास महसूस नहीं हो रहा है।’’ 

सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को लेकर उठाए सवाल

भारतीय टीम मैच की चौथी पारी में न्यूजीलैंड को ऑल आउट करने में नाकाम रही, जिसके बाद अश्विन से उनकी उपलब्धि के बारे में पूछा गया। 

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ महसूस नहीं हो रहा है। ये ऐसी उपलब्धि है जो आती रहेंगी, यह अच्छा है।  जब से राहुल (द्रविड़) भाई ने पदभार संभाला है, वह कहते रहते हैं कि आप कितने विकेट लेते हैं, 10 साल में कितने रन बनाते हैं, आपको यह याद नहीं रहेगा।’’ 

उन्होंने मैच के ड्रॉ छूटने के बाद कहा,‘‘यह यादें हैं जो मायने रखती हैं इसलिए मैं चाहता हूं कि अगले तीन-चार वर्षों में कुछ खास यादों के साथ आगे बढूं।’’ 

मैच पूरे पांच दिनों तक चला और अश्विन से जब पिच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘पिच के बारे में जब भी बात होती है और मुझ से सवाल होता है तो यह विवाद बन जाता है। इसलिए मैं इस मुद्दे पर मौन रहना चाहूंगा।’’ 

राहुल द्रविड़ ने दिखाई दरियादिली, इस वजह से कानपुर मैदानकर्मियों को दिए 35000 रुपये

अश्विन ने रचिन रविंद्र और ऐजाज पटेल की तारीफ की जिन्होंने 8.4 ओवर बल्लेबाजी कर भारत को आखिरी विकेट लेने से रोक दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ युवा खिलाड़ी रविन्द्र ने शानदार खेल दिखाया, एजाज ने भी अपनी रक्षात्मक खेल से साहस का परिचय दिया।’’ 

अश्विन  टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 13वें स्थान पर आ गए। उन्होंने पाकिस्तान के वसीम अकरम (414) को भी पछाड़ा। मौजूदा टेस्ट क्रिकेटरों में अश्विन से अधिक विकेट इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (524) और जेम्स एंडरसन (632) के हैं। अश्विन ने दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। 

उन्होंने बल्ले से भी जौहर दिखाते हुए 2685 रन बनाये हैं जिसमें पांच शतक शामिल  है। उन्होंने 111 वनडे में 150 और 51 टी20 में 61 विकेट लिये हैं। हरभजन ने भी अश्विन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। 

उन्होंने पीटीआई से कहा ,‘‘ मैं अश्विन को बधाई देना चाहता हूं। उम्मीद है कि वह भारत के लिये और कई मैच जीतेगा।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे तुलना पसंद नहीं है।हमने अलग दौर में अलग विरोधियों के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेली। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अब अश्विन वही कर रहा है।’’

Latest Cricket News