A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ : चेतेश्वर पुजारा ने कहा, निडर होकर खेलने से हुआ है फायदा नहीं बदली है अपनी तकनीक

IND vs NZ : चेतेश्वर पुजारा ने कहा, निडर होकर खेलने से हुआ है फायदा नहीं बदली है अपनी तकनीक

पुजारा ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से टेस्ट शतक नहीं बनना उनके लिए तब तक चिंता की बात नहीं है जब तक उनके बल्ले से निकले 80 और 90 रन टीम को जीत दिलाने में मदद करें।

IND vs NZ, Cheteshwar Pujara, Sports, cricket, India vs New Zealand - India TV Hindi Image Source : GETTY Cheteshwar Pujara

Highlights

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के लिए तैयार हैं चेतेश्वर पुजारा
  • निडर होकर खेलने से पुजारा को हुआ फायदा, नहीं बदली है अपनी तकनीक
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार से कानपुर में खेला जाएगा

टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले चेतश्वर पुजारा को इस बात की खुशी है कि निडर दृष्टिकोण के साथ बल्लेबाजी करने से उनकी लय लौट आई है और वह अब खुद पर गैरजरूरी दबाव नहीं डालेंगे। पुजारा ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से टेस्ट शतक नहीं बनना उनके लिए तब तक चिंता की बात नहीं है जब तक उनके बल्ले से निकले 80 और 90 रन टीम को जीत दिलाने में मदद करें। 

टीम के अभ्यास सत्र के दौरान पुजारा से जब पूछा गया कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में आक्रामक बल्लेबाजी के उन्हें फायदा हुआ तो उन्होंने कहा, हाँ, मुझे ऐसा लगता है। जब प्रदर्शन की बात आती है तो मानसिकता थोड़ी अलग थी लेकिन जब तकनीक की बात आती है तो मुझे नहीं लगता कि तकनीक में कोई बड़ा बदलाव आया है।  मैं थोड़ा निडर था, जिससे मदद मिली।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बनाया है यह खास प्लान

उन्होंने माना कि वह खुद पर बहुत ज्यादा दबाव बना लेते थे लेकिन लीड्स और ओवल में 91 और 61 रन की पारी खेलने के बाद चीजें बदल गयी। उन्होंने कहा, ‘‘ आपको अपने ऊपर बहुत अधिक दबाव डालने की आवश्यकता नहीं है और जो कुछ हो रहा है उसके बारे में बहुत अधिक चिंता करने के बजाय बस कोशिश करें और मैदान में जाकर अपने खेल का आनंद लें।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ इंग्लैंड श्रृंखला के दौरान यही मानसिकता थी। अब तक तैयारी अच्छी रही है और भारतीय परिस्थितियों में खेलने के अनुभव से अगले कुछ टेस्ट मैचों में मदद मिलेगी।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उत्साहित हैं न्यूजीलैंड के स्पिनर ऐजाज पटेल

पुजारा ने जनवरी 2019 के बाद से टेस्ट शतक नहीं लगाया है लेकिन उनके लिए यह कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ जहां तक मेरे शतक की बात है तो जब होगा तब होगा। मेरा काम टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करना है और ऐसा नहीं है कि मैं रन नहीं बना रहा हूं। मैं 80 या 90 रन की पारी खेल रहा हूं।  मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और टीम के लिए योगदान दे रहा हूं। मुझे अपने शतक की परवाह नहीं है। यह एक पारी की बात है।’’ 

कानपुर टेस्ट में टीम की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे भी कुछ समय से लगातार बड़ी खेलने में नाकाम रहे है लेकिन पुजारा का मानना है कि वह बड़े स्कोर से सिर्फ एक पारी दूर है। उन्होंने कहा, ‘‘ वह एक महान खिलाड़ी है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब खिलाड़ी कठिन समय से गुजरता है और यह खेल का हिस्सा है। इसलिए उतार-चढ़ाव होगा मुझे पूरा यकीन है कि वह बड़ा स्कोर हासिल करने से सिर्फ एक पारी दूर है। शतक या बड़ी पारी के साथ ही वह लय हासिल कर लेंगे। ’’   

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी के लिए शेन वार्न ने किया इस खिलाड़ी का समर्थन

पुजार भारतीय टीम के नये कोच राहुल द्रविड़ की देख रेख में खेलने को लेकर उत्साहित है क्योंकि उनकी तकनीक भारत के इस पूर्व महान खिलाड़ी की तरह ही है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने उनके साथ ए श्रृंखला के दौरान काम किया है, इसलिए हम सभी उनके मार्गदर्शन का इंतजार कर रहे हैं। एक खिलाड़ी और टीम के कोच के रूप में उनके पास जितना अनुभव है, उससे मदद मिलेगी। ’’ 

Latest Cricket News