न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I मुकाबले में भारत ने IPL 2021 का पर्पल कैप जीतने वाले हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। इस मैच के जरिए हर्षल पटेल का भारत की ओर डेब्यू कर रहे हैं। इसके साथ ही हर्षल भारत की ओर से T20I क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 95वें खिलाड़ी बन गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच से पहले अजीत अगरकर ने हर्षल पटेल को डेब्यू कैप सौंपी।
हर्षल पटेल ने IPL 2021 में 15 मैच खेलते हुए 32 विकेट अपने नाम किए थे जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। हर्षल IPL में आरसीबी की ओर से खेलते हैं और पिछले सीजन RCB को प्लेऑफ में पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। बता दें, साल 2021 में भारत की ओर से अब तक 11 खिलाड़ी T20I में डेब्यू कर चुके हैं और ये एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों के डेब्यू करने का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2006 में भी 11 भारतीय खिलाड़ियों ने T20I में डेब्यू किया था।
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
हर्षल पटेल को 30 साल 361 दिन की उम्र में डेब्यू करने का मौका मिला है और वह भारत की ओर से T20I में डेब्यू करने वाले छठे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। इस मामलें में राहुल द्रविड़ पहले और सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं।
भारत के लिए T20I में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
38y 232d राहुल द्रविड़
33y 221d सचिन तेंदुलकर
31y 177d श्रीनाथ अरविंद
31y 44d स्टुअर्ट बिन्नी
31y 39d मुरली कार्तिक
30y 361d हर्षल पटेल
Latest Cricket News