IND vs NZ 1st Test Toss Live Updates : टॉस में कौन मारेगा बाजी, जानें पिछले 6 मुकाबलों का परिणाम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गुरुवार यानी 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गुरुवार यानी 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैम्पियन न्यूजीलैंड के लिए भारतीय स्पिन आक्रमण को खेलना एक बड़ी चुनौती होगा। वहीं, टीम इंडिया की निगाहें T20 सीरीज में मिली जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी। इस मुकाबलें में टॉस जीतना दोनों ही टीमों के लिए अहम साबित होगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट हेड टू हेड रिकॉर्ड
कुल मैच - 60 टेस्ट
भारत जीता - 21 टेस्ट
न्यूजीलैंड जीता - 13 टेस्ट
ड्रॉ - 26
हेड टू हेड (भारत में)
कुल टेस्ट मैच- 34
भारत जीता- 16
न्यूजीलैंड जीता- 2
ड्रॉ- 16
भारत बनाम न्यूजीलैंड के पिछले 6 मैचों में टॉस का रिजल्ट
ICC WTC फाइनल 2021 - न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया - न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता
भारत का न्यूजीलैंड दौरा, दूसरा टेस्ट - न्यूजीलैंड ने फील्डिंग चुनी - न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता
भारत का न्यूजीलैंड दौरा, पहला टेस्ट - न्यूजीलैंड नें गेंदबाजी का फैसला किया - न्यूजीलैंड 10 विकेट से जीता
न्यूजीलैंड का भारत दौरा, तीसरा टेस्ट - भारत ने बल्लेबाजी का फैसला किया- भारत 321 रन से जीता
न्यूजीलैंड का भारत दौरा, दूसरा टेस्ट - भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी- भारत 178 रन से जीता
न्यूजीलैंड का भारत दौरा, पहला टेस्ट - भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया - भारत 197 रन से जीता
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड : टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लैथम, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, नील वैगनर, काइल जैमीसन
स्क्वॉड
भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, विल सोमरविले, टिम साउथी, रॉस टेलर, विल यंग, नील वैगनर।