नेपियर: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने गुरुवार को मेक्लीन पार्क मैदान पर खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
नए कोच डब्ल्यूवी. रमन के मार्गदर्शन में भारतीय टीम इस सीरीज में विवाद को पीछे छोड़ नई शुरुआत करना चाहेगी।
भारत ने 2005-06 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था तब वह पांच में से सिर्फ एक ही मैच जीत पाई थी। भारत ने हालांकि आईसीसी विश्व कप-2017 और आईसीसी टी-20 विश्व कप-2018 में न्यूजीलैंड को मात दी थी। किवी टीम अपने घर में उन्हीं हारों का हिसाब बराबर करने उतरेंगी।
भारत : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ती शर्मा, हरमनप्रीत कौर, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेम्मीह रोड्रीगेज, डायलान हेमलता, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव।
न्यूजीलैंड : एमी स्टाथवेट (कप्तान), सुजे बेट्स, लॉरेन डाउन, सोफी डेविने, एमेला केर, मैड्री ग्रीन, बर्नाडिने बेजुइडेनहाउट (विकेटकीपर), लेघ कास्पेरेक, हनाह रोवे, होली हडल्सटन, ली तेहुहु।
Latest Cricket News