IND vs NAM T20 World Cup: भारत के आखिरी मुकाबले में ये हो सकती है आपकी ड्रीम टीम
भारत और नामीबिया के बीच सुपर 12 ग्रुप 2 का मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट में कुछ नये अध्याय जोड़ने वाली निर्वतमान मुख्य कोच रवि शास्त्री और छोटे प्रारूप में कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके विराट कोहली की जोड़ी टीम के टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद अब सोमवार को नामीबिया के खिलाफ सुपर 12 के अंतिम लीग मैच में जीत के साथ अपना अभियान समाप्त करने की कोशिश करेगी। न्यूजीलैंड ने भारतीय समयानुसार शाम छह बजकर 30 मिनट पर अफगानिस्तान के खिलाफ विजयी रन बनाया जिससे भारतीय प्रशंसक भी निराश हो गये क्योंकि इससे भारत सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। अब भारतीय टीम की केवल यही कोशिश होगी कि इस टूर्नामेंट में अपना अभियान वे जीत के साथ खत्म करें।
भारत और नमीबिया के बीच होने वाले इस मुकाबला का टॉस शाम 7 बजे होगा और मुकाबला 7:30 बजे से खेला जाएगा। ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच के लिए आपकी ड्रीम टीम ये हो सकती है-
विकेटकीपर- जेन ग्रीन
बल्लेबाज- केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली, स्टीफेन बार्ड. कार्ल बिर्केनस्टोक
ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, डेविड वीस
गेंदबाज- मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन
संभानित प्लेइंग 11
नामीबिया- स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरास्मस (सी), डेविड विसे, जे जे स्मिट, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), जान फ्रिलिंक, बर्नार्ड शॉल्ट्ज़।
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।
भारत बनाम नामीबिया लाइव स्ट्रीमिंग
टीवी ब्रॉडकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग- डिज्नी+हॉटस्टार, जीयो टीवी
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर
नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, कार्ल बिरकेनस्टॉक, मिचौ डु प्रीज़, जान फ़्रीलिंक, ज़ेन ग्रीन, निकोल लोफ़ी-ईटन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, जेजे स्मिट, रूबेन ट्रम्पेलमैन, माइकल वैन लिंगेन, डेविड विसे, क्रेग विलियम्स और पिक्की या फ्रांस।